Mainpuri News: बच्चों को 10-10 रुपये देकर सार्वजनिक शौचालय साफ करवाती थी सफाई कर्मचारी, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सफाई कर्मचारी सुधा देवी द्वारा बच्चों को 10 रुपये देकर सार्वजनिक शौचालयों की सफाई करते देखा जा सकता है.
![Mainpuri News: बच्चों को 10-10 रुपये देकर सार्वजनिक शौचालय साफ करवाती थी सफाई कर्मचारी, वीडियो वायरल Mainpuri: Safai Karamcharis used to clean public toilets by paying 10-10 rupees to children, video viral ANN Mainpuri News: बच्चों को 10-10 रुपये देकर सार्वजनिक शौचालय साफ करवाती थी सफाई कर्मचारी, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/eb4b57fc38851fb7fed53c9e17ce1741_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मैनपुरी: सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत के तहत सरकार ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया था ताकी लोग बाहर शौच के लिये ना जाए. इसके लिये हजारों करोड़ रुपये भी खर्च किए गए थे. वहीं इस योजना को लेकर मैनपुरी में काफी शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल यहां सफाई कर्मचारी सुधा देवी शौचालयो की खुद सफाई ना करते हुए मासूम बच्चों से 10-10 रुपये देकर सफाई कराती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सुधा देवी द्वारा बच्चों से सामुदायिक शौचालय की सफाई करवाने का शर्मनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे सामुदायिक शौचालय की सफाई कर रहे हैं. ये मामला जनपद मैनपुरी के कुरावली तहसील के ग्राम घनश्यामपुर के पराहार मजरे का है. बता दें कि बच्चों द्वारा सामुदायिक शौचालय साफ करने का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया था.
जिलाधिकारी ने मामले को गंभार बताते हुए जांच कराने की बात कही
वहीं इस बारे में जब जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के साथ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. गौरतलब है कि जनपद में ऐसे कई ऐसे शौचालय भी हैं जो बंद पड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)