Mainpuri News: मैनपुरी पहुंचीं समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिवाली मनने की अपील पर पलटवार किया है. सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि घर- घर दीपक जलाने का संदेश आया है. बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ता गांव गांव जाएंगे. डिंपल यादव ने कहा कि 22 जनवरी को दीपक जलाने के लिए बीजेपी वाले गांव में लोगों को घी भेजें. बता दें कि 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर गए पीएम मोदी ने देशवासियों से राम मंदिर उद्घाटन के दिन घरों में दीपक जलाने का अनुरोध किया था. 


'घरों में दीप जलाने के लिए बीजेपी वाले गांव-गांव भेजें घी'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने पर देशवासी घरों को रोशन करें. शाम को रोशनी से घर जगमग होना चाहिए. पीएम मोदी की अपील पर पूछे गए सवाल का जवाब डिंपल यादव दे रही थीं. उन्होंने बीजेपी से 22 जनवरी को दीपक जलाने के लिए घी की मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता गांवों में घी लेकर जाएं ताकि लोग घरों को रोशन कर सकें. मैनपुरी पहुंची डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी अकेले बीजेपी को सरकार बनाने से रोक सकती है. बसपा को गठंबधन में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया  गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. 


मायावती के खिलाफ टिप्पणी करने से बचीं डिंपल यादव


डिंपल अखिलेश यादव के खिलाफ बसपा सुप्रीमो मायावती की टिप्पणी पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से मायावती की टिप्पणी के बारे में पता चल रहा है. डिंपल यादव ने कहा कि अभी तक मायावती का बयान मेरे संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने मंत्री जयवीर सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि योगी के मंत्री जयवीर सिंह ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को सिरफिरा बताया था. सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का ध्यान रखा चाहिए. उन्होंने मंत्री जयवीर सिंह के बयान को गलत बताया.


CM Yogi Janta Darshan: गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दर्शन, 200 लोगों की सुनी फरियाद, बच्चों को दुलार कर दिया आशीर्वाद