UP News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) से समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने पार्टी के ही संभल से एमपी शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को दोस्त बताया है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि सीएम योगी हमारे दोस्त हैं, हमारे दुश्मन नहीं. उनके इस बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि हमारा कोई भी दुश्मन नहीं है, हम लोग हिंदू हैं. हिंदू धर्म जो सनातन धर्म है, इसमें कोई दुश्मन नहीं होता है. मुझे खुशी है कि उन्होंने यह बात कही.
इसके अलावा मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर डिंपल यादव ने कहा कि बहुत ही निराशाजनक है. गुजरात में भी इसी तरीके का मामला आया था जो लोग आरोपी थे उनको रिहा किया गया था. बीजेपी के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया था. बहुत ही अलग परिस्थितियां हैं, जिससे भारत आज गुजर रहा है. पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ एक अलग तरीके का मैसेज दिया जा रहा है. उनको जो छोड़ा जा रहा है मैं समझता हूं ठीक नहीं है.
राजभर पर डिंपल यादव ने किया तंज
वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की ओर से दिए गए बयान पर भी डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजभर ने अभी हाल ही में चंद्रयान पर क्या टिप्पणी की है, सबको पता चल जाएगा कि मामलों को लेकर उनकी खुद की अंडरस्टैंडिंग क्या है. वह सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस तरीके के बयान देते हैं.
दूसरी तरफ कैग रिपोर्ट पर बयान देते हुए सपा सांसद ने कहा कि इसमें बताया गया है कि बहुत सारे लोग जो मर चुके हैं उनके अगेंस्ट में भी करोड़ों रुपये की राशि निकाली गई है. यह बहुत बड़ा घोटाला है. बहुत बड़े-बड़े घोटाले अभी और सामने आएंगे. यह 5 किलो राशन देकर लोगों को सीमित रखना चाहते हैं, यह लोगों में फूट कराते हैं और उनके शासन करने की नीति रहती है. साथ ही मणिशंकर अय्यर के नरसिम्हा राव को बीजेपी का पहला प्रधानमंत्री बताए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि मुझे इस मामले में संज्ञान नहीं है.
गौतम गंभीर के बयान पर क्या बोलीं डिंपल यादव?
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की तरफ से मणिपुर की घटना पर यह कहना कि 'मुझे भारतीय कहने पर शर्म आती है', इस पर डिंपल यादव ने कहा, "मैं समझती हूं उनमें हिम्मत थी जो उन्होंने प्रखर होकर अपनी बात रखी है. संसद में मणिपुर के दो सांसद थे उनको तो बोलने तक की अनुमति नहीं दी गई, आप समझ सकते हैं कि उनको कितना दुख और पीड़ा रही होगी, यह बहुत ही संवेदनहीन सरकार है, यह किसी का दुख-दर्द नहीं समझती है, यह सिर्फ वोट बटोरने की राजनीति करती है, यह चुनाव जो है बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान बचाने का चुनाव है.
इंडिया गठबंधन पर डिंपल यादव ने कहा कि इंडिया नाम ताकत तो है गठबंधन की और जो भी इस गठबंधन में रीजनल पार्टी है वह काफी स्ट्रॉन्ग है अपने-अपने क्षेत्रों में, जब यह सभी पार्टी एक साथ एक मंच पर आई है तो इंपैक्ट तो पड़ेगा ही और इंडिया नाम का भी बड़ा इंपैक्ट है, खासतौर से युवाओं में चाहे वह शहरी क्षेत्र का हो या गांव क्षेत्र का.
ये भी पढ़ें- UP Politics: वरुण गांधी ने पीलीभीत में उतारी युवा ब्रिगेड, इस रणनीति से बढ़ सकती हैं बीजेपी की मुश्किलें!