Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस के हत्थे चढ़े आईपीएल मैच के सट्टेबाज, जूते की दुकान की आड़ में चला रहे थे धंधा
Mainpuri Police: यूपी के मैनपुरी में पुलिस और सर्विलांस टीम ने क्रिकेट आईपीएल सट्टा लगाने वाले 6 आरोपियों गिरफ्तार किया है. ये लोग एक जूते की दुकान में छुपकर ये धंधा कर रहे थे.
Mainpuri Police Busted IPL Betting: यूपी के मैनपुरी में पुलिस (Mainpuri Police) और सर्विलांस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने क्रिकेट आईपीएल के सट्टे (IPL Betting) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है. आईपीएल में सट्टा लगाने का ये धंधा कुरावली कस्बे में एक दुकान के अंदर चल रहा था. पुलिस ने ₹12950 रुपये, 7 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, कम्प्यूटर, एलसीडी आदि बरामद किया है
मैनपुरी पुलिस के हत्थे चढ़े सट्टेबाज
दरअसल मैनपुरी थाना कुरावली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कस्बा कुरावली में एक दुकान के अंदर आईपीएल का सट्टा करा रहे हैं. जहां पिछले की दिनों से आईपीएल क्रिकेट मैचों में बड़ी रकम सट्टे में लगाई गई है. कुरावली कस्बे में ये दुकान अंजना शूज एंड मेन एक्सेसरीज के नाम से चल रही थी. ये अमन गुप्ता नाम का शख्स चलाता है. खबर मिली की इस दुकान पर बैठकर शाम को सट्टे का कारोबार मोबाइल और रुपयों के जरिए किया जाता है. इस सट्टे का संचालन कुरावली थाना क्षेत्र के नगला चैनी का रहने वाला सनी करता है. 17 मई की शाम को आईपीएल के खेले जाने वाले मैच में सट्टा खेला जाएगा.
जूते की दुकान में हो रही थी सट्टेबाजी
इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने अमन गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की. जिसमें 6 लोग सट्टा लगाते रंगे हाथ पकड़े गए. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे हैं. पुलिस को इनके पास से 12 हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम और क्रेडिट कार्ड, कम्प्यूटर, एलसीडी जैसी चीज़े बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें-