Mainpuri Lok Sabha Election 2024: 'कोई भी आ जाए, बहुत अच्छा होगा' मैनपुरी से अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने के दावे पर बोलीं डिंपल यादव
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव मैनपुरी पहुंची हैं. वह ऐसे वक्त में मैनपुरी पहुंची हैं जब अपर्णा यादव बिष्ट के भी इस सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान साथ ही राजनीतिक दलों के नेता अपने दौरा तेज कर दिए हैं. चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव आज यानी मंगलवार (19 मार्च) को मैनपुरी पहुंची हैं. डिंपल ऐसे वक्त में मैनपुरी पहुंची हैं जब अपर्णा यादव बिष्ट के भी इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. डिंपल यादव मैनपुरी पहुंचकर लोगों से मुलाकात की.सीथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं और कर्यकर्ताओं से भी मुलाकात की है. उन्होंने लोगों के बीच पहुंचर जनसंवाद किया.
मैनपुरी पहुंचीं सपा सांसद डिंपल यादव ने अपर्णा यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर दी प्रतिक्रिया दी है. डिंपल यादव ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की कर्मभूमि रही है मैनपुरी, मुलायम सिंह यादव का उन सब के साथ भावनात्मक रिश्ता रहा है. बहुत अच्छा चुनाव होगा चाहे कोई भी आ जाए. बता दें कि डिंपल यादव ने मुलाकात के बहाने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है.समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैनपुरी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
मैनपुरी से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव
सपा ने डिंपल यादव को मैनपुरी सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. वर्तमान में डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद हैं. मैनपुरी सीट पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ है. मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाई गईं डिंपल यादव अपनी शालीनता के लिए जानी जाती हैं. डिंपल यादव भारतीय राजनीति के बड़े घराने सैफई परिवार की बहु हैं. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू हैं, इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी है.
बीजेपी बनाएगी अपर्णा यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार?
अपर्णा यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.उन्होंने कुछ दिन पहले ही सीएम योगी से मुलाकात की थी और बीजेपी का दामन थाम लिया है.अपर्णा यादव की सीएम योगी से मुलाकात के बाद मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी डिंपल यादव के सामने अपर्णा यादव को टिकट देगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabh Election 2024: अमेठी में लोगों ने कहा- लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे वोट, बताई ये वजह