Uttar Pradesh News: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर विवाद के बीच राजनीतिक दलों के नेता भी अपने बयान देने लगे हैं. कई बीजेपी नेता और हिंदू संगठन शास्त्री का समर्थन कर चुके हैं. वहीं यूपी में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी (Om Prakash Rajbhar) भी धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है. बता दें कि शास्त्री इस समय मीडिया की सुर्खियों में हैं. महाराष्ट्र के नागपुर की एक संस्था ने उन्हें चुनौती दी थी और उनपर चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था, उनपर जादू-टोना का भी आरोप है. आरोप लगाने वाली संस्था का नाम अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति है. इसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
क्या कहा ओपी राजभर ने
यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ओपी राजभर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि आरोप और प्रत्यारोप लगाना एक अलग विषय है, कोई भी संत या कोई कथावाचक आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है. उन्होंने कहा, जो भी व्यासपीठ पर बैठता है वह ज्ञान और उपदेश ही देता है, अब उसे सुनने वालों के चश्मे की पावर अलग-अलग होती है कुछ लोग उसमें बुराई ढूंढते हैं तो कुछ लोग उससे सीख लेते हैं.
बाबा रामदेव का भी समर्थन
बता दें कि इस बीच धर्मांतरण का मुद्दा भी गरमा गया है और विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. संत समाज और कई कथावाचक भी बाबा के समर्थन में उतर पड़े हैं. वहीं बाबा शास्त्री के निशाने पर ईसाई मिशनरी और वामपंथी हैं. उनका कहना है कि सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश चल रही है. वहीं बाबा पर आरोप लगाने वाली संस्था का कहना है कि उन्होंने उसकी चुनौती स्वीकार नहीं की और नागपुर से भाग गए. इसपर बाबा ने कहा कि जब वे नागपुर में थे तब वे लोग क्यों नहीं आए. योग गुरु बाबा रामदेव ने भी धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है.