Uttar Pradesh News: यूपी में जनपद मैनपुरी (Mainpuri) के भोगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रेप के बाद छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसका शव फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पुलिस (Mainpuri Police) बल के साथ मौके पर पहुंच गए. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुला ली गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. घटना के बाद हत्या का आरोपी गांव से फरार हो गया है. घटना बुधवार शाम की है.


गला घोंटकर कर दी हत्या
भोगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्ष बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अपनी 15 वर्षीय बहन के साथ घर में थी. उसके पिता मैनपुरी और मां आगरा आवश्यक कार्य से गए थे. शाम 3 बजे के करीब ग्रामवासी 25 वर्षीय पुष्पेंद्र लोधी पुत्र दिनेश सिंह लोधी घर में घुस आया और उसने छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. आरोप है कि छात्रा ने शिकायत करने की धमकी दी तो उसने छात्रा के साथ मारपीट की और उसका गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हत्यारोपी ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटका दिया और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकला. घटना के बाद मृतका की छोटी बहन ने शोर मचाकर घर का दरवाजा खुलवाया और लोगों को घटना की जानकारी दी.


UP Politics: रावण के 10 सिर को लेकर सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, 'आदिपुरुष' फिल्म विवाद को बताया गलत


गिरफ्तारी के लिए दो टीमें
शाम 7 बजे के करीब भोगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी गई तो एसपी कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी की मौजूदगी में डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों से जानकारी लेने के बाद एसपी ने बेवर और भोगांव पुलिस की दो टीमें हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए लगा दीं हैं. हत्यारोपी के घर दबिश दी गई लेकिन वह भाग निकला. घटना को लेकर मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.


एसपी ने क्या बताया
मैनपुरी के एसपी कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि, घटना की सूचना पुलिस को 7 बजे मिली. सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंच गया था. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं. रेप के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस जल्द घटना का खुलासा कर हत्यारोपी को जेल भेजेगी.


Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर, ICU में दी जा रही हैं जीवन रक्षक दवाएं