Uttar Pradesh News: एक ऐसे समय में जब इंसान ही इंसान की जान ले रहे हैं उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने कुत्ते को बचाने की कोशिश में अपनी जान दे दी. यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में एक व्यक्ति ने कुत्ते को गोली से बचाने की कोशिश में अपनी जान दे दी. घटना नगला पेंथ गांव में हुई. 25 वर्षीय दीपक सक्सेना गांव के एक खेत में काम कर रहे थे, जब उन्होंने 35 वर्षीय राधे श्याम यादव को वहां खेल रहे एक कुत्ते पर गोली चलाते देखा. कुत्ते ने पहली गोली को चकमा दे दिया. इस पर राधेश्याम ने दूसरी गोली चलाई, लेकिन दीपक ने इसमें हस्तक्षेप किया. इससे नाराज यादव ने सक्सेना पर अपनी बंदूक तान दी, जिससे सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई.
समझौता करने की दे रहे धमकी- पीड़ित
स्थानीय निवासियों के अनुसार सक्सेना ने अगर कुत्ते को बचाने की कोशिश न की होती, तो वह जिंदा होता. यादव नशे की हालत में खेत पर पहुंचा था, जहां सक्सेना 10 अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था. सक्सेना के परिवार में उनकी पत्नी निशा हैं. पीड़ित के पिता इंद्रपाल सक्सेना ने कहा, मेरे बेटे की हत्या जानबूझकर की गई है और अब यादव के परिवार के सदस्य हमें समझौता करने की धमकी दे रहे हैं, मामले को आगे नहीं बढ़ाने की चेतावनी दे रहे हैं. हमारी जान को खतरा है. हमें गांव छोड़ना पड़ सकता है.
एसपी ने इस घटना पर क्या बताया
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश कुमार दीक्षित ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर राधे श्याम यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया गया है.