Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri) के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम सूपा निवासी लाखन सिंह की बीमारी के कारण मौत हो गई थी जिसके बाद उनके परिजन मृतक वृद्ध के शव का दाह संस्कार करने जा रहे थे तभी मृतक के पुत्र ने अपने भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पिता की जमीन के लालच में हत्या कर दी गई है और बिना बताए पिता के शव का दाह संस्कार किया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को दी गई तो तत्काल थाना पुलिस ने मृतक के शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.
तीनों पुत्र हिरासत में
मृतक के परिजन ने बताया कि, मृतक लाखन सिंह की बीमारी के कारण मौत हो गई थी जिसके बाद परिवारीजनों द्वारा दाह संस्कार कराया जा रहा था लेकिन उनके पुत्र ने पुलिस को सूचना दी कि पिता की हत्या की गई है. मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाऊस ले आई. मृतक के तीनों पुत्रों को हिरासत में ले लिया गया है.
एएसपी ने क्या बताया
मैनपुरी के अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि, मृतक के पुत्र के द्वारा सूचना दी गई थी कि पिता की हत्या कर शव का दाह संस्कार किया जा रहा है. सूचना पर मौके पर थाना पुलिस पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले आई जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.