Uttar Pradesh News: ब्रह्मलीन हुए परमहंस महामंडलेश्वर स्वामी सहजानंद सरस्वती महाराज के श्रद्धांजलि समारोह और षोडशी भंडारा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) पहुंचे. अखिलेश ने स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद लिया. अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा. वे मैनपुरी में हो रहे लोकसभा उपचुनाव पर भी बोले.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पर क्या कहा
वहीं मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, हमें उम्मीद है कि मैनपुरी की जनता का नेताजी से सीधा सीधा संपर्क और जो रिश्ता था उसका परिणाम दिखाई देगा. मैनपुरी की जनता ने जो विकास देखा है और नेताजी ने मैनपुरी की जो पहचान बनाई उसका परिणाम आपको 5 तारीख के बाद 8 तारीख को परिणामों में दिखाई देगा.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, आजमगढ़ (Azamgarh) और मथुरा (Mathura) की घटना पर इस बात का दुख है कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार आई तो इन्हें जो जिम्मेदारी निभानी थी खासतौर से महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर उसमें यह सरकार नाकाम रही. इसी का परिणाम है कि कभी बेटी सूटकेस में मिलती है या आजमगढ़ जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं.
कानून-व्यवस्था को लेकर साधा निशाना
अखिलेश ने कहा कि, हम नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन की रिपोर्ट देखें और महिलाओं पर हो रहे अपराध को देखें तो उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं. एनसीआरबी का आंकड़ा कहता है कि सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं और बेटियां कहीं हैं तो उत्तर प्रदेश में हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि उनकी कानून व्यवस्था खराब है. जब तक सरकार यह स्वीकार नहीं करेगी कि कानून-व्यवस्था खराब है तब तक कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती.