यूपी उपचुनाव में बीजेपी के लिए फंस सकती है ये सीट! 2 साल में आ गया 31,000 वोट का अंतर
UP By Election 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी विधानसभा के 9 सदस्य अब संसद पहुंच गए हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद यहां उपचुनाव होंगे.
UP Vidhan Sabha By Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश स्थित मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट से निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े डॉक्टर विनोद कुमार बिंद अब संसद पहुंच गए हैं. वह लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं. ऐसे में अब मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. साल 2022 में विनोद कुमार बिंद ने समाजवादी पार्टी के रोहित शुक्ला को 33 हजार 487 वोटों से हराया था. वहीं इस सीट पर बसपा की पुष्प लता को 52 हजार 990 वोट मिले थे.
यह विधानसभा मीरजापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है. इस बार यहां से अपना दल सोनेलाल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तीसरी बार सांसद चुनकर निचले सदन पहुंचीं हैं.
हालांकि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए पनघट की डगर कठिन लग रही है. विधानसभा चुनाव 2022 में जहां बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी को इस सीट पर 33,000 हजार से अधिक मतों की लीड मिली थी. लोकसभा चुनाव में जब विधानसभा वार आंकड़े सामने आए तो यह अंतर घटकर 2000 हो गया है. ऐसे में प्रस्तावित उपचुनाव में एनडीए के लिए अपना परचम लहरा पाना आसान नहीं होगा.
एनेक्सी भवन में थे मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, बाहर धरने पर बैठे मछली पालक, की ये मांग
कांग्रेस ने भी उतारा था कैंडिडेट
2022 के चुनाव की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारा था. हालांकि उसे सिर्फ 3399 मत ही मिले थे. इस सीट पर कुल 2 लाख 45 हजार 931 लोगों ने नोटा समेत 15 अलग-अलग प्रत्याशियों को वोट किया था.
इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो एक अनुमान के अनुसार यहां दलित, ब्राह्मण, बिंद की संख्या 60-60 हजार है. वहीं कुशवाहार 30 हजार, पाल 22 हजार, राजपूत 20 हजार, मुस्लिम 22 हजार, पटेल 16 हजार हैं. 1960 में अस्तित्व में आई इस सीट पर ब्राह्मण, दलित और बिंद बिरादरी का बोलबाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल ऐसा कौन सा नया समीकरण बिठाते हैं जिससे लोकसभा चुनाव में घटी उनकी लीड भी कवर हो जाए और सीट भी उनके खाते में रहे.