Bageshwar News: बागेश्वर जनपद के कपकोट में सड़क निर्माण में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही से स्कूल का भवन ध्वस्त हो गया है. बोल्डर्स के कारण स्कूल टूट गया है, ग़नीमत यह रही की दुर्घटना के समय स्कूल बंद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कपकोट तहसील अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों के ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. यह लापरवाही का दूसरा मामला सामने आया है, इससे पूर्व में एक ठकेदार द्वारा सड़क निर्माण का मिट्टी बोल्डर्स एक पैदल पुल पर फ़ैंक दिया गया, जिससे पैदलपुल ध्वस्त हो गया था. वहीं निर्माणाधीन सड़कों के ठेकेदारों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है.


वहीं अब कपकोट में खर्किया-खाती सड़क पर स्थानीय सब-कान्ट्रेक्टर द्वारा मनमानी ढंग से रोड कटिंग का काम किये जाने से और सड़क कटिंग के लिए हर रोज भारी विस्फोट किए जाने से ग्रामीणों को पर खतरा बन गया है. ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर सब-कान्ट्रेक्टर द्वारा उनको डराया धमकाया जा रहा है और उनसे बद्तमीजी की जा रही है.


सड़क निर्माण के दौरान गिरे बोल्डर से  विद्यालय की छत, कम्प्यूटर कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का फर्नीचर और सात कम्प्यूटर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. सड़क निर्माण के दौरान भारी बोल्डरों को विद्यालय और आवासीय मकानों की ओर जानबूझकर गिरा देने के कारण आज विद्यालय की यह दशा हो चुकी है, जिससे विद्यालय में काफी दरारें भी पड़ चुकी है और भविष्य में बच्चों के पठन-पाठन के लिए भी एक गम्भीर समस्या बन चुकी है.


वहीं पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने  कहा कि  प्रशासन को अविलम्ब घटना का संज्ञान लेकर स्थलीय मौका-मुआयना करवाकर सम्बन्धित सब-कान्ट्रेक्टर के खिलाफ जानबूझकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और मनमानी ढंग से सड़क कटिंग का काम करने के लिए उचित कार्यवाही करनी चाहिए.


वहीं प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई को भरपाई का आकलन कर 4लाख से अधिक का नुकसान की रिपोर्ट भेजी गई है. स्कूल भवन की मरम्मत के लिए अल्मोड़ा डिवीजन से बजट स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः


ABP Cvoter Survey: क्या यूपी में योगी बचा लेंगे सत्ता? सर्वे में जानें अखिलेश यादव और मायावती की पार्टी का हाल


ABP Cvoter Survey: योगी सरकार के काम से कितना खुश हैं लोग, क्या है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा? जानें


यह भी देखेंः