UP Road Accident: औरैया में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. कार ने एक ही परिवार के दस लोगों को रौंद दिया. हादसे में पिता के साथ दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई. शादी समारोह में शामिल होने जा रहा परिवार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे किनारे वाहन का इंतजार कर रहा था. एवराकटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. मृतकों में रमन सिंह के अलावा दो बेटी गुनगुन और आराध्या शामिल हैं.


दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, सात लोग घायल


कार की जोरदार टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. आरोपी कार चालक लोगों की गिरफ्त में आ चुका था. पुलिस के आने पर लोगों ने कार चालक को सौंप दिया. मौके पर बचाव अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने घायलों को एवराकटरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. डिप्टी एसपी अशोक कुमार ने घटना की जानकारी दी.


शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार


उन्होंने बताया कि एवराकटरा थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर परिवार सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था. परिवार के दस लोग शादी समारोह में जानेवाले थे. लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सभी लोगों को टककर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ लोगों को सैफई रेफर किया गया है. आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दर्दनाक हादसे की खबर से शादी की खुशियों में मातम पसर गया. 


UP Politics: 'ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा सांड नजर आते हैं', अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना का भी किया जिक्र