Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, गाजियाबाद में कूड़ा फेंकने की जगह में आग लग गई और इस आग के चपेट में गोशाला के आने से उसमें रखी गई 38 गायों की जलकर मौत हो गई. इसे पूरे घटना की जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी गांव की गोशाला में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की घटना हुई.


38 गायों की गई जान
श्रीकृष्ण गोशाला के संचालक सूरज पंडित के मुताबिक आग लगने की घटना के समय वहां करीब 150 गायें थीं. आशंका है कि नजदीक में मौजूद कूड़ा फेंकने की जगह में लगी आग से लपटें गोशाला तक पहुंचीं. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है. सिंह ने संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रारंभिक निरीक्षण के मुताबिक 15 से 20 मवेशियों की आग से मौत हुई है. मामले की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है और जांच जारी है.’’


इस दौरान घटनास्थ्ल पर गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख मुनीराज जी भी मौके पर पहुंचे. बाद में इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में कुल 38 गायों की मौत हुई है. मिश्रा मामले की जांच के लिए गठित समिति के सदस्य हैं. घटना में कई गाय बुरी तरह झुलस भी गई जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. कई गायं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि अभी मृत गायों की संख्या और बढ़ सकती है.


यह भी पढ़ें:


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद


Bhadohi: भदोही में अवैध रूप से बने ढाबा को बुलडोजर से किया गया जमींदोज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई