मेरठ, एबीपी गंगा। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मेरठ के लाल मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए। शहीद मेजर का अंतिम संस्कार सरजकुंड घाट पर किया गया। वहां पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम थी। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पर्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मेजर की शहादत की खबर मिलने के बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देर रात जिलाधिकारी अनिल धींगरा और जिला सैनिक अधिकारी कर्नल आरके शर्मा शहीद के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। मेजर केतन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
बतादें कि मेरठ के कंकरखेड़ा श्रद्धा पुरी सेक्टर 4 के निवासी रविंद्र शर्मा के बेटे मेजर केतन शर्मा सेना 19 आरआर यूनिट में अनंतनाग में तैनात थे। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को बडोरा स्थित एक घर में आतंकियों के ठहरे होने की सूचना के बाद 19 आरआर यूनिट और राज्य पुलिस की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान लगभग 12 घंटे चली मुठभेड़ में जहां सेना ने एक आतंकी को मार गिराया।
हालांकि, इस मुठभेड़ में मेजर केतन शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए। केतन के शहीद होने के बाद परिवार ही नहीं पूरे जिले में भी गम का माहौल है। वहीं, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी शहादत को सलाम किया है। योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा की है।