झांसी सिंचाई विभाग में सामने आया बड़ा घोटाला, अधिशासी अभियंता पर लगा 77 लाख की हेरफेर का आरोप
झांसी के बेतवा सिंचाई विभाग में 77 लाख से अधिक रुपए का घोटाला सामने आया है. वर्तमान में तैनात अधिशासी अभियंता ने पूर्व में तैनात अधिशासी अभियंता, कैशियर, अकाउंटेंट और कई फर्म पर थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के झांसी के बेतवा सिंचाई विभाग में बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है. अधिशासी अभियंता ने कुछ कथित ठेकेदारों के साथ मिलकर बिना प्रपत्र के 77 लाख से अधिक रुपए हेराफेरी करके हड़प लिए. वर्तमान में तैनात अधिशासी अभियंता ने पूर्व में तैनात अधिशासी अभियंता, कैशियर, अकाउंटेंट और कई फर्म पर थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
सिंचाई विभाग में 77 लाख का घोटाला
बेतवा सिंचाई और जल संसाधन विभाग कार्यालय झांसी में वर्तमान में तैनात अधिशासी अभियंता उमेश कुमार ने झांसी के थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि '77 लाख 41 हजार 130 रुपए का अनियमित भुगतान विभिन्न क्षेत्रों को किए जाने के संबंध में सिंचाई और जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पत्र के माध्यम से तत्कालीन अधिशासी अभियंता संजय कुमार तत्कालीन कैसियर लेखा अधिकारी अजीत कुमार भुगतान प्राप्त करने वाली 6 फर्म के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया है. थाना नवाबाद पुलिस के उक्त के विरुद्ध 406 और 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.'
पूर्व अधिशासी अभियंता पर लगा आरोप
इस मामले में वर्तमान में जल संसाधन विभाग कार्यालय झांसी मैं तैनात अधिशासी अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि बिना किसी प्रपत्र के तत्कालीन अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने 77 लाख से अधिक रुपए निकाल लिए और मामला प्रकाश में आने के बाद 11 लाख के लगभग जमा भी कर दिया. वह अभी बनारस में तैनात है.
इसे भी पढ़ेंः ट्रैक्टर मार्च: शख्स के जरिए किसान नेताओं का दावा- चार किसान नेताओं को गोली मारने की रची गई थी साजिश
कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पद पर बने रहेंगे JNU के वीसी, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी