Haridwar Makar Sankranti 2023 Snan: हरिद्वार (Haridwar) में मकर संक्रांति स्नान (Makar Sankranti 2023) और 26 जनवरी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस (Haridwar Police) द्वारा अपनी तमाम तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना के बाद पहले मकर संक्रांति स्नान पर अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर करीब 10 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचेंगे. इसको देखते हुए मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की मदद ली जाएगी. इसी सिलसिले में आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस के अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई. जिलाधिकारी और एसएसपी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.


जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि कोरोना के दो साल बाद मकर संक्रांति का स्नान पर्व आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि कोरोना के कारण इसे प्रतिबंधित किया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है मकर संक्रांति स्नान पर 8 से 10 लाख के करीब श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचेंगे.


प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम


मकर संक्रांति में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही थी. डीएम ने कहा कि हमें पर्याप्त पुलिस बल प्राप्त हो चुका है. मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है. हमारी प्राथमिकता है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. जिलाधिकारी ने यात्रियों से भी अपील की है कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा जो इंतजाम किए जाएंगे उसका सहयोग किया जाए.


एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
एसएसपी अजय सिंह ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि मकर संक्रांति का स्थान काफी महत्वपूर्ण है इसलिए काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार गंगा स्नान करने आते हैं. इसको देखते हुए हमारे द्वारा एक हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी हमारे द्वारा अलग से इंतजाम किए गए हैं. जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.


मकर संक्रांति स्नान और 26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत मॉकड्रिल भी की गई थी. आज ब्रीफिंग में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के दौरान आसपास रखे बैग और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखें. हमें उम्मीद है मकर संक्रांति स्नान सकुशल संपन्न होगा. 


ये भी पढ़ें- UP के माफियाओं की डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की चेतावनी, कहा- 'कब्जा छोड़ दें, नहीं तो बुलडोजर है तैयार'