UP News: खुली लिफ्ट, निकला नरकंकाल... 24 साल पुराने राज का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस
Basti News: ओपेक कैली अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
![UP News: खुली लिफ्ट, निकला नरकंकाल... 24 साल पुराने राज का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस Male Skeleton found in lift of OPEC Kaili Hospital in Basti ANN UP News: खुली लिफ्ट, निकला नरकंकाल... 24 साल पुराने राज का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/445f34feb308fd032ecf8efcd0a7638f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Male Skeleton found in Basti: बस्ती में स्थित ओपेक कैली अस्पताल (OPEC Kaili Hospital) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सालों से बंद पड़ी एक लिफ्ट में नरकंकाल पड़ा मिला. लिफ्ट में नरकंकाल बरामद होने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम इसकी गुत्थी सुलझाने में लगी है. पुलिस ने नरकंकाल को इकठ्ठा कर डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ये पता चल पाएगा कि यह नरकंकाल कितना पुराना है.
दरअसल, जिस लिफ्ट में नरकंकाल मिला है वो लिफ्ट पिछले 24 सालों से बंद पड़ी थी. इसलिए माना जा रहा है कि नरकंकाल भी लगभग 24 साल पुराना ही होगा. साल 1991 में 500 बेड का ओपेक कैली हॉस्पिटल का निर्माण शुरू था. हालांकि, अभी तक तक बिल्डिंग कार्यदायी संस्था ने हॉस्पिटल प्रबंधन को हैंड ओवर नही किया है.
पुलिस ने बताया कि साल 1997 तक लिफ्ट चल रही थी. लिफ्ट में खराबी होने के कारण ये बंद हो गई थी. 24 साल बाद लिफ्ट को मरम्मत के लिए खोला गया तो उसमें नरकंकाल बरामद हुआ.
क्या बोले एसएसपी?
एसएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि 24 साल पुराने नरकंकाल की अगर कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे मामले को लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. नरकंकाल की गुत्थी सुलझाने के लिए जिले के थानों में 24 वर्ष पुराने गुमशुदगी की रिपोर्ट के सारे रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. डीएनए रिपोर्ट के आधार पर 24 साल पहले लापता लोगों के परिजनों के डीएनए से मैच कराया जाएगा.
फिलहाल पुलिस के लिए यह रहस्य बना हुआ है कि मरने वाला व्यक्ति कौन है उसकी पहचान क्या है. कैसे मौत हुई है और इतने सालों से लिफ्ट में कैसे फंसा रहा.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: खतरे में यूपी सचिवालय के 222 अपर निजी सचिवों की नौकरी, सीबीआई की FIR के बाद भर्ती रद्द करने का दबाव बढ़ा
शायर मुनव्वर राणा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, गिरफ़्तारी पर रोक लगाने से इनकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)