लखनऊः अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के भव्‍य मंदिर के निर्माण के लिए श्रीरामजन्‍म भूमि निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई अपनी क्षमता के अनुरूप दान देकर इसका अंशभागी बनना चाहता है जिससे राम मंदिर राष्‍ट्र का मंदिर बन सके.


लोक गायिका मालिनी अवस्‍थी ने की अपील


यहीं वजह है कि हर कोई अपनी तरह से लोगों को दान के लिए प्रेरित कर रहा है. लोक गायिका मालिनी अवस्‍थी ने भी गोरखपुर के आरएसएस के पदाधिकारियों के वीडियो संदेश को भेजकर लोगों को इसका अंशभागी बनने का सौभाग्‍य प्राप्‍त करने की अपील की है.





लोगों से की महादान की अपील 

लोक गायिका मालिनी अवस्‍थी ने वीडियो संदेश भेजकर अयोध्‍या में बन रहे भव्‍य श्रीराम मंदिर निर्माण में लोगों से महादान की अपील की है. उन्‍होंने अपील करते हुए कहा है कि राम मंदिर निर्माण महादान कर इसका अंश बनें. क्‍योंकि राम हमारी आत्‍मा और संस्‍कृति हैं. सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारी प्रार्थनाएं स्‍वीकार हुई हैं. हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के मंदिर में अंशभागी बनने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हो रहा है.


राम मंदिर हमारी आस्‍था का प्रतीकः मालिनी अवस्‍थी


मालिनी अवस्‍थी ने कहा कि अपने संविधा श्रद्धापूर्वक अर्पित कर दी है. आप भी इसके सहभागी बनें. उन्‍होंने कहा कि ये राम का मंदिर नहीं, ये हमारी आस्‍था का प्रतीक है. ये लोक विश्‍वास के धाम का सृजन हो रहा है. हमारे सनातन धर्म में मंदिरों का निर्माण दान से ही होता है. दान से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्‍होंने कहा कि राम हमारे चित्‍त में बसते हैं. हम सब भी इसके अंशभागी बने और राममय हो जाएं और इस महाया में आहुति दीजिए.



इसे भी पढ़ेंः
गोंडा में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के अपहरण से हड़कंप, फिरौती में मांगे 70 लाख रुपए

जीआरपी गोरखपुर को मिली बड़ी कामयाबी, 45 लाख रुपए कीमत के चरस और गांजा के साथ दो तस्‍कर गिरफ्तार