खड़गे का पीएम पर बड़ा हमला... तो क्या मोदी विजय चौक पर फांसी लगा लेंगे?
लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव खत्म होने को है और ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। कई बार नेताओं की ये जुबानी जंग सारी मर्यादाओं को भी लांघ जा रही है। इसी कड़ी में लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक विवादित बयान सामने आया है। खड़गे ने यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 से कम सीटें मिलने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकलन गलत साबित हुआ तो क्या वह दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे।
बतादें कि खड़गे कर्नाटक में चिंचोली विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष राठौड़ के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। खड़गे ने कहा, 'मोदी जहां भी जाते हैं, कहते हैं कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी। क्या आपमें से कोई भी इसे मानता है? अगर हमें 40 सीटें मिल गयीं तो क्या मोदी दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे?
बीजेपी ने की माफी की मांग वहीं खड़के के विवादित बयान के बाद बीजेपी ने उनसे माफी की मांग की है। बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने ट्वीट कर कहा कि मुझे इतने वरिष्ठ नेता से ऐसे अशोभनीय बयान की उम्मीद नहीं थी। झूठे आरोप, अपमानजनक टिप्पणियां कांग्रेस के लिए आम हो गए हैं, खड़गे को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले खड़गे ने रैली में कहा कि मोदी खुद को पिछड़ी जाति का बताते हैं लेकिन वह केवल पूंजीपतियों की मदद कर रहे हैं।