नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मॉल्स और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी है. जिसके बाद आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि मॉल कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं. वहीं, दुकानों पर अगर खरीदारी करने जा रहे हैं तो आप सुरक्षित हैं या नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि नोएडा के मॉल्स किस तरह की तैयारियां की गई हैं. 


की गई हैं तैयारियां 
नोएडा में सभी मॉल्स सामान्य रूप से खुल गए हैं. सभी मॉल्स में कोविड-19 टीम बनाई गई है जो मॉल में दाखिल होने वाले लोगों का टेंपरेचर चेक कर रही है. लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही लोग मॉल के अंदर जाएं. प्रदेश सरकार ने रात के कर्फ्यू की अवधि भी कम कर दी है यही वजह है कि अब सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक मॉल और दुकानें खुल सकेंगे. 


सरकार को भी होगा लाभ 
आर्थिक स्थिति को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार अब पूरी तरह से कमर कस चुकी है. यही वजह है जो उसने मॉल रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. पिछले कई दिनों से कारोबार बंद पड़ा है. कारोबार शुरू होने से लोग अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकेंगे जिससे प्रदेश सरकार को रेवेन्यू भी मिलेगा. 


दुकानदारों ने जताई खुशी 
एबीपी गंगा की टीम ने जब दुकानदारों से बात करते हुए पूछा कि लगभग 2 महीने बाद आज उन्होंने अपनी दुकान खोली है तो दुकानदारों ने कहा कि दुकान खोलकर वो काफी खुश हैं. ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं की जल्द से जल्द इस महामारी से देश को निजात मिले और फिर से कारोबार पहले की तरह गुलजार हो. 


कोविड प्रोटोकॉल का पालन 
मॉल्स और रेस्टोरेंट खोले जाने से लोग भी काफी ज्यादा उत्साहित दिखे. सुबह से ही लोग मॉल के अंदर जाना शुरू हो गए थे. लेकिन, राहत की बात ये है कि क्षमता से 50 फीसदी लोग ही मॉल के अंदर दाखिल हो रहे थे. क्योंकि, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मॉल संचालक मॉल के अंदर भीड़ इकट्ठा होने नहीं दे रहे थे. नियम के साथ लोग खरीदारी करें इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. 


लोग भी दिखे खुश 
मॉल में शॉपिंग करने आए लोगों से बात करने पर उन्होंने कहा कि वो बेहद खुश हैं कि मॉल खुल गए हैं. अब वो अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं. लेकिन, जिस तरह से कोरोना महामारी देश में फैली है उसको देखते हुए अभी भी लोग डरे हुए हैं. इसलिए, लोग घरों से कम निकल रहे हैं. दुकानदारों को उम्मीद है जल्द ही परिस्तिथियां अनुकूल होंगी और जल्द ही मॉल्स और बाजार लोगों से गुलजार होते दिखेंगे. 


नियमों का पालन कर रहे हैं लोग 
मॉल्स में धीरे-धीरे लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं. लोग दुकानों में खरीदारी कर रहे हैं लेकिन चाहे दुकानदार हो या फिर खरीदार सभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए नजर आए. अक्सर देखा गया था कि जब भी सरकार ने थोडी भी ढील दी तो लोग लापरवाह हो जाते थे. लेकिन, आज तस्वीर बिल्कुल उलट थी. लोग नियमों का पालन करते हुए दिखे और यही वजह है की प्रशाशन से लेकर दुकानदार सभी राहत की सास ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


यूपी में आज से कोरोना कर्फ्यू में दी गई और ढील, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दिए ये निर्देश