Rajasthan Politics: राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थन में BSP? पार्टी सांसद ने किया बड़ा दावा
UP News: बिजनौर से बसपा सांसद ने 2024 में महिला आरक्षण बिल को भी लागू करने की मांग की. बता दें कि संसद के दोनों सदनों से महिलाओं के लिए आरक्षण बिल पास हो गया है.

UP News: बसपा सांसद मलूक नागर (BSP MP Malook Nagar) ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress Leader Sachin Pilot) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) बनना चाहिए. मलूक नागर पहले भी अशोक-गहलोत बनाम सचिन पायलट के विवाद में बोलते रहे हैं. उन्होंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर गुर्जर आंदोलन करने तक की धमकी दी थी. राजस्थान में सचिन पायलट को पिछड़े समाज का सबसे बड़ा नेता बताते हुए मलूक नागर ने कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पिछड़े समाज के नेताओं को दरकिनार कर रही है.
मलूक नागर ने की सचिन पायलट को CM बनाने की मांग
अशोक गहलोत आलाकमान को गुमराह कर खुद मुख्यमंत्री बन गए. हालांकि सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सुलह के संकेत दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य आगामी विधानसभा जीतने का है. राजस्थान का विधानसभा चुनाव मिलजुल कर लड़ा जाएगा. बिजनौर से बसपा सांसद ने 2024 में महिला आरक्षण बिल को भी लागू करने की मांग की. बता दें कि संसद के दोनों सदनों से महिलाओं के लिए आरक्षण बिल पास हो गया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए BSP की है रणनीति
महिला आरक्षण बिल पास होने से लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में महिलाओं के लिए सीट सुरक्षित हो जाएगी. राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने भी तैयारी की है. बसपा ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मैदान में उतारा है. आकाश आनंद को विधानसभा चुनाव के लिए बसपा का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा के जरिए आकाश आनंद बसपा कार्यकर्ताओं में जोश भर चुके हैं. यात्रा के क्रम में उन्होंने दलितों, मुस्लिमों, कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाकर मतदाताओं के बीच पैठ बनाने की कोशिश की. मलूक नागर की सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग राजस्थान विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

