कोलकाता: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या मामले में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर हैरानी जताते हुए कहा कि देश में डर का माहौल बन गया है और आवाजें दबाई जा रही हैं.


ममता बनर्जी ने कहा कि 'बहादुर पत्रकार विक्रम जोशी, जिनका आज निधन हो गया, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इसलिए उन्हें गोली मार दी गई. देश में डर का माहौल बन गया है. आवाजों को दबाया जा रहा है. मीडिया को भी नहीं बख्शा.'


राहुल गांधी और मायावती ने साधा निशाना
गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की मौत पर राहुल गांधी ने कहा कि 'अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गई. शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना. वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज. इसी मामले को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि 'पूरे यूपी में हत्या और महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है, उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है. यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है. जनता त्रस्त है. सरकार इस ओर ध्यान दे.'


सोमवार को मारी गई थी गोली
विक्रम जोशी के परिवार ने बताया था कि 20 जुलाई को कुछ हमलावरों ने जोशी पर हमला कर दिया था, जिसके बाद बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पत्रकार विक्रम जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्हें विजय नगर इलाके में उनके घर के पास सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे जोशी गोली मारी गई थी. पुलिस के मुताबिक मामले में अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें:



यूपी में भांजी को छेड़छाड़ से बचाने वाले पत्रकार की हत्या, राहुल गांधी बोले- वादा राम राज का, दिया गुंडाराज


गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या: पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा और पत्नी को नौकरी देगी योगी सरकार