कोलकाता,एबीपी गंगा। कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है। बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद देश के दस लाख से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर थे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर सभी मांगे मान ली हैं।


सुरक्षा के लिए ममता ने दिये निर्देश


जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि हर अस्पताल में नोडल पुलिस अफसर को तैनात किया जाये। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पतालों में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ स्थापित करने के लिए डॉक्टरों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में स्वास्थ्य सेवायें बुरी तरह प्रभावित हो गई थीं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित पूरे राज्य में हालात खराब हो गये थे। हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और इसकी सुनवाई कल होनी है।


सभी का आभार जताया


NRS मेडिकल कॉलेज कोलकाता के जूनियर डॉक्टर ने कहा, 'हम देश के सभी जूनियर, सीनियर चिकित्सकों, मेडिकल फर्टीनिटी, मरीजों, आम लोगों और बुद्धिजीवियों के लिए अपना हार्दिक आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस लड़ाई में हमारा साथ दिया।' । हम भविष्य में इस एकता को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।


NRS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, के जूनियर डॉक्टर ने कहा, 'हम सीएम ममता बनर्जी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। एक पूरे अभियान के बाद मुख्यमंत्री से हमारी बातचीत एक सार्थक परिणाम पर पहुंची है। इस बातचीत के बाद हर पहलू पर विचार करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि सरकार सभी मुद्दों का तय समय में समाधान करेगी।'