कासगंज: यूपी पुलिस के सिपाही की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, मुख्य आरोपी फरार
Liquor Mafia Attacked on Kasganj Police Team: कासगंज में यूपी पुलिस की टीम पर हमला करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. मामले का मुख्य आरोपी मोती धीमर अभी भी फरार चल रहा है.
कासगंज. यूपी के कासगंज में पुलिस के सिपाही की हत्या और दारोगा को बुरी तरह घायल कर देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मुख्य आरोपी मोती धीमर का भाई एलकार बुधवार सुबह एक मुठभेड़ में मारा गया. बता दें की बीती रात पुलिस नगला धीमर गांव में अवैध शराब के गोरखधंधे को बंद कराने गई थी. इसी दौरान अवैध शराब कारोबारियों ने घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी और अन्य हथियारों से पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और बंधक बनाकर उनकी पिटाई भी की. शराब माफियाओं ने सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर जान ले ली, जबकि दारोगा अशोक कुमार बुरी तरह घायल हो गए.
मुठभेड़ में मारा गया एलकार इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी के भाई एलकार को ढेर कर दिया. सिढपुरा थाना क्षेत्र में काली नदी के किनारे नगला भिकारी के पास ये मुठभेड़ हुई है. इस दौरान शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई गोली बारी भी हुई है. एलकार पर कई केस दर्ज हैं.
Kasganj: Man accused of killing a police personnel yesterday shot dead in a police encounter; another accused in the case absconding pic.twitter.com/xfwSO6iY5o
— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2021
एनएसए के तहत होगी कार्रवाई एएसपी आदित्य वर्मा के मुताबिक, "सिद्धपुरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल सूचना पर नगला धीमर और नगला भिकारी गए, जहां उनके साथ मारपीट की गई. मामले की पूरी जांच की जा रही है." मुख्यमंत्री कार्यालय ने रात में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने करने के लिए कहा है. बयान में कहा गया, "राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."
शहीद सिपाही के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री ने शहीद कांस्टेबल के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: