UP: अस्पताल प्रशासन पर भड़का युवक चीखता रहा, जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाये गंभीर आरोप
यूपी में कोरोना संक्रमण के विकराल रूप के आगे स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं. प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में बेबस युवक ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं.
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में कोरोना से लोग जूझ रहे हैं और इस बीच जिला अस्पताल से एक बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. इसके मुताबिक, यहां एक शख्स का शव वार्ड में बेड पर पड़ा है. वहीं, एक युवक वीडियो बनाते हुये चीख चीखकर कह रहा है कि, चार दिन से शव पड़ा है. अस्पताल में सिर्फ नर्स नजर आ रही है, डॉक्टर यहां नदारद हैं.
बेबसी पर चीखता रहा युवक
वह कहता है कि, बनाओ वीडियो कहां है डॉक्टर.... सब मर गए हैं. यहां शासन प्रशासन कोई नहीं है. यहा कुत्ते नहीं इंसान भर्ती हैं. किसी की मां है, किसी का बाप है, किसी का पति है, किसी का भाई है. प्रतापगढ़ में कदम कदम पे राजा हैं, किस काम के राजा हैं... उत्तर प्रदेश में इतने राजा नहीं है. किस काम का प्रशासन है, किस काम का डॉक्टर है. 5-5 मिनट पर 20-20 लाशें निकल रही हैं, कोई देखने वाला है.
अस्पताल प्रशासन पर सवाल
यही नहीं, वह कहता है कि, जिसकी ड्यूटी है, फोन स्विच ऑफ कर लिया है. युवक सरकार को भी कोसता है. बेहद परेशान युवक कहता है कि, प्रशासन अकेले खड़ा है, ये सुई लगाएगा, नहीं लगाएगा. सब लोग यहां मरने के लिए आए हो. ये मुर्दा चार दिन से पड़ा है, बिहार का है... कोई हटाने वाला नहीं है, कोई लेने वाला नहीं है.
प्रशासन का जवाब
वहीं जब इस प्रकरण को लेकर सीएमएस पीपी पांडेय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि, मंगलवार को भर्ती हुआ था और बुधवार को डेथ हुई, जिसके परिजन आने का इंतजार था, वो आए और शव को ले गए. जिला अस्पताल के पांच डॉक्टर भी पॉजिटिव हैं, तो वहीं एक की पत्नी वाराणसी में एडमिट है. संविदा के पांच डॉक्टरों समेत कुल 23 डॉक्टर हैं. ऑक्सीजन प्लांट भी दो महीने बन्द रहने के बाद इसी सप्ताह बनकर पुनः चालू हुआ है.
ये भी पढ़ें.
UP: तीमारदारों की लापरवाही से कोरोना संक्रमित महिला की मौत, अस्पताल में हुआ जमकर बवाल