फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बालू की टाल पर काम करने से मना करने पर युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. यहीं नहीं, आरोप है कि टाल मालिक और इसके दो भाइयों ने उसे तहखाने में ले जाकर पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी. आग में झुलसे युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये घटना कश्मीरी गेट रोड की बताई जा रही है. पीड़ित सलमान की पत्नी की ओर से दर्ज केस में बताया गया कि हाजी शब्बीर नाम के शख्स ने उससे चंबल की टाल पर काम करवाया था. काम करवाने के बाद उसे अपने घर ले गए. आरोप है कि सलमान के साथ फिरोज अली, रेहान, हाजी मुस्तफा ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट से बेहोश हुए सलमान पर आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा भी जला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई. फिलहाल ट्रामा सेंटर में सलमान का इलाज चल रहा है.
सलमान का कहना है कि टाल मालिक द्वारा कम पैसे देने पर उसने काम से मना कर दिया था. इसीलिए गुस्से में आकर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर आग लगा दी.
दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक झुलस गया है, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सलमान को अस्पताल लेकर गई." सलमान ने बताया कि शब्बीर और उसके दो भाइयों ने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने बताया कि सलमान 12 फीसदी तक जला है. जांच में पता चला कि उसे पेट्रोल नहीं बल्कि थिनर डालकर जलाया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शब्बीर और उसके एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें: