गाजियाबाद, एबीपी गंगा। तीन तलाक के खिलाफ कठोर कानून बन जाने के बाद भी ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला गाजियाबाद का है। गाजियाबाद पुलिस ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स का नाम इमरान है और वो सुहाना गांव का रहने वाला है। इमरान की शादी पिछले साल सितंबर को हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। बेटी पैदा होने के बाद से ही इमरान अपने परिवारवालों के साथ मिलकर पत्नी को परेशान किया करता था। आरोप है कि इमरान और उसका परिवार उसकी पत्नी की पिटाई तक करते थे।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले महिला की पिटाई के बाद उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह अपने बच्चे के साथ माता-पिता के घर पहुंची। उन्होंने कहा कि शनिवार को इमरान अपने ससुर के घर पहुंचा और लड़की को जन्म देने पर दहेज में कार की मांग की। इस पर दंपति में तीखी बहस हुई जिसके बाद इमरान ने गुस्से में उसे तीन तलाक कह दिया।
परिवारवालों ने इस पर पुलिस को बुला लिया और इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया।