हरदोई, एबीपी गंगा। हरदोई के कोतवाली क्षेत्र के मजरा पेड़ा में बड़ी घटना हुई है। यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चाचा-भतीजी की मौत हो गई है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब रमेश (38) अपने खेत में घुसे मवेशियों को हांक रहा था। इसी दौरान खेत में हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया और रमेश इसकी चपेट में आ गया। बुरी तरह से झुलसने के कारण रमेश की मौत हो गई। रमेश को बचाने पहुंची उसकी भतीजी पूजा (19) की भी करंट लगने से मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने शनिवार को बताया कि मजरा पेड़ा निवासी रमेश (38) शुक्रवार को अपने खेत में घुसे मवेशियों को हांक रहा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों को बचाने पहुंचे पूजा का भाई राजवीर भी गंभीर रूप से झुलस गया। राजवीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
करंट लगने से लाइनमैन की मौत
प्रतापगढ़ के थाना लालगंज के तहत बासूपुर गांव में करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हो गयी। पुलिस उपाधीक्षक रमेश चन्द्र ने शनिवार को बताया कि मुजीब (32) पहाड़पुर विद्युत उपकेन्द्र में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात था। चंद्र ने बताया कि मुजीब की शुक्रवार शाम फ्यूज जोड़ते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से करंट लगने से मौत हो गयी। एसडीओ (बिजली) रविन्द्र प्रकाश ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को बिजली विभाग की ओर से पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।