पीलीभीत. पीलीभीत के थाना दियूरिया क्षेत्र के गांव रामनगर में एक 20 वर्षीय युवक व 35 वर्षीय शादीशुदा महिला संदिग्ध परिस्थति में फांसी के फंदे पर लटके मिले. दोनों के परिजनों के घर में कोहराम मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस छानबीन कर मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीण दबी जबान से प्रेम प्रसंग की बात कह रहे हैं.


प्रेम प्रसंग का मामला


बताया जा रहा है कि गांव के ही 20 वर्षीय युवक अमित ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना के कुछ देर बाद ही पास रहने वाली दो बच्चों की मां गुड्डी ने भी अपने घर के पास पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. गांव में एक ही साथ दोनों की खुदकुशी करने को लेकर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसे लेकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस फोर्स मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है. एसपी का कहना है कि जांच की जा रही है.


घर वालों ने कहा कोई विवाद नहीं था


मृतका की देवरानी का कहना है कि गुड्डी का घर में कोई विवाद नहीं था, सुबह अच्छे से उठे तो देखा गुड्डी घर के बाहर पेड़ से लटकी मिली. वहीं, मृतक युवक की माँ का साफ तौर पर कहना है कि सुबह मैंने सभी घरवालों के लिए खाना बनाया था, जिसे सब साथ में खाने वाले थे. जब मैं अपने बेटे को बुलाने गई तो पता चला कि मेरा बेटा फांसी के फंदे पर झूलता मिला है, ये सब कैसे हुआ, कुछ समझ नहीं आ रहा है.


पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया थाना दियूरिया क्षेत्र में दो युवक-युवती ने आत्महत्या का प्रकरण संज्ञान में आया है. मामले में पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. इस मामले में अपराध जैसा कोई मामला आता है तो आरोपियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


बागपत में सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, शराब तस्करों पर कार्रवाई को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी


देहरादून: तलाक के बाद भी बच्चों से मिलने आता था पवन, साले ने किया विरोध तो उतार दिया मौत के घाट