गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में नाबालिग किशोरी का अपहरण कर पड़ोस में किराए पर रहने वाले युवक ने जबरन निकाह कर लिया. जब किशोरी के परिजनों को किशोरी के स्‍कूल बैग से निकाहनामा मिला, तो उनके होश उड़ गए. जब इस बारे में युवक से किशोरी के परिजनों ने पूछताछ की, तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करने के लिए धमकी भी दी. पुलिस ने बिहार के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लव जिहाद समेत अन्‍य धाराओं में मुकदमा दर्ज करआरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


मां ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत


गोरखपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में किराए पर रहने वाले समस्तीपुर, बिहार के युवक ने पड़ोस में रहने वाली किशोरी को अगवा कर जबरन निकाह कर लिया. घरवालों से शिकायत करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी. रविवार की रात में जानकारी होने पर किशोरी की मां ने शाहपुर थाने पहुंच कर तहरीर दी. आरोपित के खिलाफ अपहरण और लव जिहाद की धारा में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं निकाह कराने वाले की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.


पुष्टि होने पर बढ़ाई जाएगी रेप की धारा 


किशोरी का मेडिकल भी कराया जा रहा है. जांच में रेप की पुष्टि हुई तो रेप की धारा भी बढ़ाई जाएगी. किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि समस्तीपुर (बिहार) के रहने वाले तबारक खान का परिवार 20 साल से शाहपुर क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहता है. पिछले कुछ दिनों से वह कक्षा छह में पढ़ने वाली उनकी 14 वर्षीय बेटी को परेशान कर रहा था. स्कूल आते-जाते पीछा करता था. एक मार्च को घर से निकली बेटी को अगवा कर उसने जबरन बेटी के साथ निकाह कर लिया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए शाम को घर के पास लाकर छोड़ दिया.


बैग से मिला उर्दू में लिखा दस्तावेज


घटना के बाद से उनकी बेटी गुमसुम रहने लगी. उसने पूछने पर कुछ नहीं बताया. रविवार को उसके बैग से उर्दू में लिखा दस्तावेज मिला. छानबीन करने पर पता चला कि वह निकाहनामा है. पीड़ित को मेडिकल के लिए आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है. निकाह कराने वाले की तलाश चल रही है. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई तो रेप की धारा भी बढ़ाई जाएगी.


गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 8 मार्च 2021 को पीडि़ता की मां ने सूचना दी है कि एक मार्च को उनकी पुत्री पढ़ने जा रही थी, तो उसे जबरन उठाकर निकाह कर लिया गया. इस सूचना के आधार पर थाना शाहपुर में 95/2021 मुकदमा अपराध संख्‍या आईपीसी की धारा 363, 366, 506 और 3/5 यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन विच्‍छेद अध्‍यादेश 2020 अभियोग पंजीकृत किया गया है.


ये भी पढ़ें.


मेरठ का दामाद बना उत्तराखंड का मुख्यमंत्री, ससुराल में भी मनाया गया जश्न