यूपीः प्रतिबंधित जीव बेच रहा था शख्स, वन विभाग ने किया गिरफ्तार
वन विभाग ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है उसके पास से एक कछुआ, चार तोते, और 10 मुनिया (चिड़िया) बरामद हुई हैं.ये ऐसे जीव हैं जो कि संरक्षित की श्रेणी में आते हैं.
नोएडा, एजेंसी। नोएडा के सेक्टर-93 में वन विभाग की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर नोएडा के बाजार में प्रतिबंधित जीव जंतु बेचने का आरोप है. बेचने वाले व्यक्ति को वन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया. इनके पास से एक कछुआ, चार तोते, और 10 मुनिया (चिड़िया) बरामद हुई हैं.
अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वन विभाग की टीम ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 93 स्थित बीडीएस मार्केट में शुक्रवार रात को छापेमारी की. उन्होंने बताया कि यहां पर प्रशांत कुमार नामक व्यक्ति प्रतिबंधित वन्य जीव जंतुओं को बेच रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जीवों के बेचने पर है रोक बता दें कि कुछ जीवों के बेचने और खरीदने पर रोक है. ये ऐसे जीव हैं जो कि संरक्षित की श्रेणी में आते हैं. इतना ही नहीं पक्षियों को पकड़ना, मारना या पिंजरे में रखना भी अपराध की श्रेणी में आता है. इसके लिए जुर्माना और पांच साल तक की जेल हो सकती है. बता दें कि पक्षियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित की श्रेणी में रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपीः सिपाही को छुट्टी नहीं दे रहा था एसएसआई, दाग दी दो गोलियां, खुद को भी किया शूट
यूपीः बहराइच में पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह, 13 मोटरसाइकिल बरामद