(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आईजी को धमकाने वाला युवक असलहे के साथ गिरफ्तार, विकास दुबे के नाम से FB पोस्ट की थी
औरेया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. ये शख्स आईजी को विकास दुबे के नाम की आईडी से फेसबुक पोस्ट के जरिये धमकी दे रहा था.
Man arrested for threatning IG: बिकरू कांड की बरसी पर फेसबुक पर आईजी को धमकी भरा पोस्ट लिखने वाले को औरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चार तमंचे, एक कार, फर्जी मोहर और पिस्टल का फर्जी लाइसेंस भी बरामद किया है. आरोपी युवक कानपुर देहात के सिकंदरा का रहने वाला है, उसने यह पोस्ट राहुल सोनी नाम के युवक को फंसाने के लिए किया था.
विकास दुबे के नाम से FB आईडी
विकास दुबे नाम से बनी फेसबुक आईडी से कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल को मारने की धमकी देते हुए एक पोस्ट की गई थी. पोस्ट में मारने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने का भी जिक्र किया गया था. साथ ही असलहा की बिक्री की बात भी पोस्ट में की गई थी. उस पोस्ट में अछल्दा थाना इलाके के राहुल सोनी नाम के युवक की फोटो असलहा लिए हुए पड़ी थी. पोस्ट वायरल होने के बाद औरैया पुलिस हरकत में आई और एसओजी ने अछल्दा निवासी राहुल सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. राहुल सोनी ने बताया कि, उसकी पुरानी फोटो है और एक सिकंदरा कानपुर देहात का सचिन वर्मा नाम का युवक उससे खुन्नस खाता है और उसी ने यह पोस्ट फर्जी आईडी बनाकर की है.
सचिन वर्मा को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सचिन को भी आनन-फानन में सिकंदरा से हिरासत में लिया और पूछताछ की. सचिन वर्मा ने बताया कि, राहुल सोनी को साजिश में फंसाने के लिए उसने पोस्ट की थी. पूछताछ के बाद औरैया पुलिस ने सचिन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने सचिन वर्मा के पास से एक कार, चार तमंचे, 24 कारतूस, 2 एक पिस्टल का फर्जी लाइसेंस और कई अन्य सामान भी बरामद किया है. वहीं, फोटो में दिख रहे असलहा को भी औरैया पुलिस ने बरामद किया है. फोटो में देख रही कारबाइन असल में रायफल है और उसे मॉडिफाई कराया गया है. इसका लाइसेंस अछल्दा निवासी उदयवीर के नाम से जारी किया गया था. जबकि रिवाल्वर और रायफल भी बरामद की गई है. रिवाल्वर का लाइसेंस बाडेपुर निवासी राजन सिंह और रायफल का लाइसेंस धर्मेंद्र सिंह के नाम से जारी किया गया था. पुलिस अब इन असलहों के निरस्त करने की कार्रवाई में लग गयी है, जबकि पुलिस ने सचिन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, राहुल सोनी दूसरे के असलहे के साथ फोटो खिंचाने के आरोप में 151 के तहत करवाई की है.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या में बड़ा हादसा, सरयू नदी में स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग डूबे