संभल, एजेंसी। संभल जिले के चंदौसी में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई का कथित वीडियो वायरल करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि खुर्जा गेट पुलिस चौकी के अंतर्गत बिंटू नामक एक व्यक्ति जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई पुलिस कार्रवाई से संबंधित वीडियो वायरल कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।