मथुरा: बम से मंदिर को उड़ाने की धमकी देनेवाला सिरफिरा गिरफ्तार, पुलिस ने ली राहत की सांस
मंदिरों में बम धमाकों की धमकी देनेवाला आखिरकार पकड़ा गया है। मथुरा से लेकर लखनऊ तक पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ी रही। जानकारी में ये बताया गया कि वह मोबाइल लूटा करता था और इसके माध्यम से लोगों को धमकाता था।
मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा पुलिस के हत्थे आखिरकार वह सिरफिरा बदमाश चढ़ ही गया जिसने पिछले चार दिनों से मथुरा सहित लखनऊ तक के पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा रखी थी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रेम मंदिर सहित कई मंदिरों में धमाकों की धमकी देने वाले 25 हजार के इनामी सिरफिरे से पुलिस की आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में सिरफिरा इंदौर निवासी अजय राजौरा बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया की अजय के साथ मुठभेड़ हुई है। उन्होंने बताया कि अजय को आठ अगस्त से ही पुलिस की चार टीम पकड़ने के लिए लगी हुई थीं। सोमवार को अजय के आने की सूचना मिली थी।
पुलिस की टीम लगातार काम कर रही थी और अजय की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। उसके पास असलहा, मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी अजय सिंह राजौरा पुत्र मक्खन सिंह राजौरा निवासी इंदौर (मध्यप्रदेश) का रहने वाला था और वह सड़क चलते राहगीरों से मोबाइल लूट लेता था और नंबर बदल बदल कर फोन करके धमकी देता था। यह पूर्व में भी धमकी देने के आरोप में जेल जा चुका है।