देहरादून, एबीपी गंगा। हरिद्वार स्थित 'हर की पौड़ी' को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। धमकी मिलने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शख्स पौड़ी का रहने वाला है और वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस ने शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
सीएम रावत के फोन पर मिली थी धमकी
बतादें कि रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर हरिद्वार में 'हर की पौड़ी' को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णा राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के मोबाइल फोन पर नौ नवंबर को किसी व्यक्ति ने फोन किया और हरिद्वार में मुख्य स्नान घाट ‘हर की पौड़ी’ को बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी के बाद सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में हर की पौड़ी पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
बतादें कि उसने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी मोबाइल पर फोन किया था इस कॉल को सीएम के प्रोटोकॉल अधिकारी ने रिसीव किया था। आरोपी ने प्रोटोकॉल अधिकारी को हरिद्वार में हर की पौड़ी उड़ाने की धमकी दी और बगैर कुछ कहे फोन काट दिया था।