आगरा. यूपी के आगरा जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भांजा बताकर बीजेपी नेताओं से ठगी का जाल बुन रहा था. आरोपी शख्स खुद को विराज शाह बता रहा था. खुद को अमित शाह का भांजा बताने वाला ये शख्स आगरा दक्षिण से बीजेपी विधायक योगेंद्र उपाध्याय से ठगी की फिराक में था.


विधायक से की होटल खरीदने की बात
शख्स ने सबसे पहले विधायक योगेंद्र उपाध्याय को फोन किया और अमित शाह का भांजा बताकर आगरा में होटल खरीदने की बात कही. पिछले कुछ दिनों से वो लगातार योगेंद्र उपाध्याय से फोन पर संपर्क में था. रविवार की सुबह युवक ने फोन कर आगरा में होने की कहा और विधायक से कहा कि वह यहां किसी को अपनी पहचान बताना नहीं चाहता इसीलिए वह अपने किसी भरोसे के व्यक्ति को उसके साथ यहां बाजार में घूमने के लिए भेज दें.


ऐसे खुला राज
कल जब ये ठग आगरा पहुंचा तो योगेंद्र उपाध्याय से आगरा के प्रसिद्ध बच्चूमल शोरूम से शॉपिंग की बात कही. हालांकि, विधायक योगेंद्र के दिल्ली में होने के चलते बेटे वात्सल्य उसके साथ शॉपिंग के लिए गए. 40 हजार की शॉपिंग के बाद ठग ने विधायक वात्सल्य को पेमेंट करने को कहा तो उसे शक हुआ, वात्सल्य ने जब गूगल पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये अमित शाह का रिश्तेदार बनकर पहले भी ठगी के चुका है. उसके बाद योगेंद्र उपाध्याय ने थाना नाई की मंडी पुलिस को इस नटवरलाल को सौंप दिया.


एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि युवक के खिलाफ विधायक ने मुकदमा दर्ज कराया है. आगरा के मेयर नवीन जैन का कहना है अपने आप को अमित शाह जी का रिश्तेदार बन कर एक युवक ने मुझको भी फोन किया था और अमित शाह से मीटिंग फिक्स कराने की बात कही थी. ऐसे में अब जब इस नटवरलाल के खिलाफ कार्रवाई हुई है तो आगरा के कई सारे बीजेपी नेता इसके झांसे में आने से बच गए हैं.


ये भी पढ़ें:



महोबा: क्रशर व्यापारी की मौत के मामले में फरार एसपी पर 25 हजार का इनाम घोषित, रिश्वत मांगने का लगा था आरोप


यूपी: बरेली से बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी से की मांग, लव जिहाद पर कानून बनाकर पूरे देश में लागू किया जाये