हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने मंदिर में अपनी गर्दन काटकर कथित रूप से बलि देने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेरी गांव के निवासी रुक्मणि विश्वकर्मा (49) ने बेतवा नदी किनारे स्थित प्राचीन कोटेश्वर शिव मंदिर में शनिवार रात अपनी गर्दन पर चाकू से प्रहार किया, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


अंधविश्वास के कारण काटी गर्दन
नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि "विश्वकर्मा को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत में कुछ सुधार आया है.'' पुलिस ने बताया कि रुक्मणि विश्वकर्मा ने अंधविश्वास के कारण अपनी गर्दन काटकर बलि देने की कोशिश की थी.


मंदिर परिसर में मौजूद थे काफी लोग
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के समय मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन अंदर शिव लिंग के पास रुक्मणि अकेले पूजा-पाठ कर रहा था. चाकू के प्रहार से जख्मी होने के बाद उसके चीखने की आवाज सुनकर लोग अंदर पहुंचे और खून से लथपथ रुक्मणि को अस्पताल पहुंचाया गया.


यह भी पढ़ें:



सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्‍या पूजन, पैर धोने के बाद लगाया तिलक, कही बड़ी बात


मेरठ: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, तीसरे ने किया सरेंडर