झांसी, एबीपी गंगा। झांसी-मुम्बई रेल लाइन पर मालगाड़ी के चालक की सतर्कता से इंजन से कटने से एक युवक की जान बच गयी। रेल कर्मियों की सूझबूझ से चक्के के निकट फंसी युवक की गर्दन को बमुश्किल निकाला गया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। यह पहला मौका है जब चक्के के निकट फंसी गर्दन को बिना किसी चोट के निकाल लिया गया।
मालगाड़ी झांसी से बीना की तरफ जा रही थी। गाड़ी का इंजन जब डीजल लोको शेड क्रासिंग से आगे मजार के पास था तभी अचानक एक युवक तेजी से निकला और पहिए के नीचे घुस गया। यह देख कर चालक ने ब्रेक लगा दिए जिसके कारण इंजन थम गया। गाड़ी के रुकने के बाद चालक हृदय कुमार ने देखा तो हैरान रह गया। युवक की गर्दन चक्के के पास पाइप के नीचे फंसी थी। सूचना मिलने पर आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ को लेकर टीआई झांसी आरके शर्मा के साथ एलआई आरके श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। रेल कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बमुश्किल से बिना चोट लगे इंजन के पाइप के नीचे फंसी गर्दन को बाहर निकाला। इस कोशिश में काफी समय लग गया।
पहिए के पाइप के नीचे से गर्दन सहित युवक के सकुशल बाहर निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली। वहीं, पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रताप सिंह बुन्देला बताया, इसके अलावा वह कुछ नहीं बता सका। युवक की हालत को देख कर लग रहा था कि वह बीमार है और इसी के चलते आत्महत्या के इरादे से इंजन के नीचे घुसा था।
मालगाड़ी चालक की सूझबूझ से बची शख्स की जान, खुदकुशी करने निकला था युवक
ABP Ganga
Updated at:
24 Nov 2019 08:48 PM (IST)
झांसी में रेलकर्मियों ने सूझबूझ से सुसाइड करने आए शख्स की जान बचा ली। शख्स की गर्दन मालगाड़ी के पहिये के पास फंस गई थी। हालांकि उसे बचा लिया गया।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -