जौनपुर: अपने बेकसूर होने की रो-रो कर युवक देता रहा दुहाई, पुलिस करती रही पिटाई
जौनपुर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। युवक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी जान पर बन आयी। आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जौनपुर, एबीपी गंगा। जौनपुर में पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर सामने आया है। यहां थाना गद्दी चौकी पुलिस ने एक बार फिर विभाग को शर्मसाल किया । वारदात के संबंध में पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक युवक को चौकी पर लाकर बेरहमी से पीटने लगी, युवक अपने आप को बेकसूर होने का रो- रोकर दुहाई देता रहा, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और लगातार पीटती रही। पुलिस की पिटाई से युवक की हालत बिगड़ गयी और उसे उल्टी होने लगी। शख्स की हालत बिगड़ता देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोप है कि केराकत कोतवाली के अंतर्गत आने वाली थाना गद्दी पुलिस चौकी पुलिस ने मई टुसौरी गांव निवासी प्रमोद विश्वकर्मा को तीन दिन पूर्व किसी मामले में पूछताछ के लिए चौकी ले आई और पूछताछ के नाम पर कई दिनों तक उसकी पिटाई करते रहे। शुक्रवार को पुलिस उसे दोबारा पीट रही थी कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे लगातार उल्टी होने लगी। पहले पुलिस घंटों इधर-उधर के डॉक्टरों से इलाज करा कर उसके हालत में सुधार लाने की कोशिश कर रही थी परंतु उसकी हालत और बिगड़ने लगी, तब आनन-फानन में पुलिस ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में भर्ती कराया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रमोद के शरीर पर कई जगह लाठियों के निशाना पड़े हुए हैं, उसे यहां से रेफर कर रहे हैं। इस संबंध में सीओ केराकत से बात करने की कोशिश की गई परंतु कई बार रिंग जाने के बाद भी उनका फोन नहीं उठा। परिजन अब पिटाई करने वाले पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।