एक्सप्लोरर
Advertisement
डीजे बजाने से मना किया तो घर में घुसकर युवक की हत्या की, आठ आरोपी हिरासत में
उत्तर प्रदेश के दवरिया में डीजे बजाने को लेकर छिड़े विवाद के चलते कुछ युवकों ने एक शख्स को पीट पीटकर मार डाला। पुलिस ने बताया शख्स ने डीजे बजाने को लेकर विरोध जताया था, जिसके दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने उसकी हत्या कर दी
उन्होंने बताया कि हमलावर मन्नू लाल (55) को मारने- पीटने लगे। उसके बेटे सुमित, सचिन(22) और पत्नी संजू देवी ने उसे बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सुमित तथा मन्नू की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।
रविवार सुबह कस्बे के निवासियों ने थाने का घेराव किया। मृतक के पिता ने 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion
देवरिया, एजेंसी। देवरिया जिले में जन्माष्टमी पर डीजे बजाने से रोकने पर घर में जबरन घुसे उग्र युवकों ने एक नौजवान को पीट- पीटकर मार डाला। वारदात के विरोध में स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात बरहज कस्बे के पटेल नगर पश्चिमी निवासी सुमित जायसवाल उर्फ सनी (25) के मकान के पास ही मोहल्ले के कुछ युवकों ने कृष्ण जन्माष्टमी का पंडाल लगाया था। देर रात युवक पंडाल में डीजे बजा रहे थे। सुमित के पिता मन्नू लाल ने युवकों से डीजे बंद करने को कहा, इससे नाराज 10- 12 नौजवानों ने लाठी- डंडा लेकर उसके घर पर धावा बोल दिया।