रामपुर. यूपी के रामपुर जिले में पेड़ से अमरूद तोड़ने पर एक युवक की पीट-पीटकर जान ले ली गई है. अमरूद तोड़ने के विवाद में दो युवकों ने शख्स को जमकर पीटा. मारपीट में बुरी तरह घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी युवक के पड़ोसी बताए जा रहे है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.


दिल दहला देने वाला ये मामला थाना अजीम नगर इलाके के शेखुपुरा गांव का है. मृतक का नाम महफूज बताया जा रहा है. महफूत के पिता महमूद ने बताया कि आरोपी जबरन उसके घर में घुस गए थे. महफूज के घर पहुंचने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. मारपीट में महफूज बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे फौरन अस्ताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने महफूज की हत्या का आरोप शाकिर और दानिश नाम के युवकों पर लगाया है.


अमरूद को लेकर हुआ विवाद
वहीं, क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि महमूद अली के पड़ोसी उसके घर पर अमरूद तोड़ने आए थे. महमूद के बेटे महफूज ने पड़ोसियों को अमरूद तोड़ने से मना कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से काफी बहस भी हुई. गाली-गलौज के बाद पड़ोसियों ने महफूज की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिये योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, कही ये बड़ी बात


7 कत्ल करने वाली शबनम शबनम की फांसी टली, बचने के लिए चली नई चाल!