Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कूरेभार थाना क्षेत्र में गाय बांधने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गाय बांधने को लेकर हुए इस विवाद में हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
दरअसल पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार को कूरेभार थाना क्षेत्र के साधोभारी गांव में गाय को बांधने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. सूत्रों के मुताबिक मामले के तूल पकड़ने पर अमरनाथ, विश्वनाथ, राजवती और जवाहरलाल लाठी और लोहे के पाइप लेकर मौके पर पहुंचे और 70 वर्षीय मग्घूराम को बूरी तरह से पीट डाला. पुलिस के अनुसार लाठी से पीटे जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
बेटे को भी किया बूरी तरह से घायल
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों ने मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे मग्घूराम के बेटे विजय को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मग्घूराम को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस गिरफ्त में चारों आरोपी
फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतक के भतीजे मानिक लाल की तहरीर पर अमरनाथ समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कूरेभार थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामले के चारों आरोपियों अमरनाथ, जवाहर लाल, राजवती और विश्वनाथ को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः