सुंदर दुल्हन की तलाश में बन गया फर्जी RPF कर्मी, लोगों पर रौब गालिब करता...इस तरह धरा गया
झांसी के रेलवे स्टेशन पर एक युवक पकड़ा गया जो फर्जी आरपीएफ सिपाही बनकर लोगों को बेवजह परेशान करता. जब इसकी शिकायत आरपीएफ को मिली तो टीम बनाकर उसे धर दबोचा गया. पढ़ें दिलचस्प खबर.
झांसी. लॉकडाउन में परेशान एक युवक ने एक ऐसा प्लान तैयार किया जिसे जानकर रेलेव सुरक्षा बल (झांसी) के होश उड़ गये. खूबसूरत दुल्हन पाने के लिए फर्जी आरपीएफ सिपाही बन गया. दुल्हन की खातिर उसे जेल जाना पड़ा. यही नहीं, वह अलग-अलग स्टेशन पर फर्जी ड्यूटी करने लगा, वर्दी पहनकर अपने गांव जाता, फर्जी आई कार्ड उसके साथ रहता, समाज में उसे सम्मान भी मिलने लगा. इसके अलावा वह रेलवे स्टेशन के मुसाफिरों पर रौब झाड़ता था.
फर्जी आईकार्ड, फर्जी वर्दी
रेलवे सुरक्षा बल, झांसी स्टेशन द्वारा सोनागिरि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की वर्दी में पकड़े गए इस फर्जी आरक्षक का नाम पुष्पेंद्र अहिरवार है. लॉक डाउन के बाद इसको कोई काम नहीं सूझा तो यह अपराधी बन गया. फर्जी आरपीएफ कर्मी बनकर आई कार्ड बनवा लिया. इसने बाकायदा आरपीएफ की वर्दी का लिबास ओढ़ लिया. ऐसा करने के पीछे इस युवक की मंशा ये थी कि उसे एक सुंदर दुल्हन मिल जाये.
आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक यादव ने बताया यह यात्रियों पर अपना रौब गालिब करता था, हमें इसके बारे में सूचना मिली थी, इसी आधार पर इसको पकड़ लिया गया, इसे एक सुंदर लड़की की तलाश थी.
आरपीएफ को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि सोनागिरि रेलवे स्टेशन पर RPF की वर्दी में एक सिपाही जनता पर रौब दिखा रहा है. सूचना पर तुरंत उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत झांसी रेलवे स्टेशन, स.उ.नि सुंदर लाल दतिया, बाह्य चौकी हमराह स्टाफ के साथ सोनागिरि रेलवे स्टेशन पहुंचे व RPF की वर्दी में फर्जी आईकार्ड समेत उस व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसने RPF के बेज, बैरेट कैप, बेल्ट इत्यादि पहना हुआ था.
सुंदर दुल्हन की चाह में करा फर्जीवाड़ा
पूछताछ में उसने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह अहिरवार पुत्र रूप सिंह अहरवार उम्र-26 वर्ष निवासी- ग्रा. एरई थाना- बड़ौनी जिला-दतिया, म.प्र बताते हुए कहा कि वह किसी अच्छी लड़की से शादी करना चाहता था व अपने गांव में रौब जमाना चाहता था. इसलिए उसने तकरीबन आठ महीने पहले RPF की वर्दी तैयार करवाई व तब से ही किसी न किसी रेलवे स्टेशन पर जाता है व जनता पर रौब जमाता है. इसी तरह वह अपने गांव में भी वर्दी पहनकर घूमता है व रौब जमाता है. उसने यह भी बताया कि उसकी शादी एक अच्छी लड़की से तय भी हो गयी थी.
फर्जी आरक्षक को मय फर्जी आईकार्ड समेत आगे की कार्रवाई के लिये जीआरपी, दतिया को सुपुर्द कक दिया गया, जहां उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 171,420,46,468,471 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या: सपा के शासनकाल में बना प्रवेश द्वार गिराया जाएगा, भाजपा का आरोप-मानकों के विपरीत था निर्माण