पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक महिला की हत्या का राज उसके बेटे ने खोल दिया है. मासूम बेटे ने बताया कि उसके पिता ने किस कदर उसी की आंखों के सामने बेरहमी से उसकी मां को मार डाला. हालांकि, मामले में अभी आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार है. मृतका के परिजन लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.


पति ने रची हत्या गुमशुदगी की झूठी कहानी
घटना दियूरिया क्षेत्र के महेशापुर गांव की है. मृतका का नाम रेनू और उसके पति का नाम बैजनाथ है. दोनों की शादी करीब सात साल पहले हुई थी. वारदात 9 अगस्त की रात की है जब रेनू ने अपने साथ हुई ससुरालियों द्वरा मारपीट की सूचना अपने घरवालों को फोन पर दी थी. घरवालों ने तब उसे फोन पर ही समझा-बुझा कर मामले को शांत करने की सलाह दी. हालांकि, अगले ही दिन बैजनाथ ने उसके परिजनों को रेनू की गुमशुदगी की सूचना फोन पर दी. आनन-फानन में रेनू के घरवालों ने उसकी ससुराल पहुंच कर उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी.


10 साल के मासूम ने बताया सच
बैजनाथ और रेनू के 10 वर्षीय बेटे ने अपने मामा को उस रात की पूरी कहानी बताई है. मासूम बच्चे ने बताया कि किस तरह उसके पिता ने उसकी मां की पीट-पीटकर जान ले ली. मासूम के मुताबिक, हत्या के बाद उसके पिता ने लाश को जलाने की भी कोशिश की. लाश को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी ने मृतका के परिजनों को उसके घर से भाग जाने की झूठी कहानी रच दी.


परिजनों को इंसाफ का इंतजार
मृतका रेनू का भाई न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. उसने अपने आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर न्याय की मांग की है. फिलहाल पुलिस जांच का हवाला देकर कार्रवाई की बात कर रही है. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर लापता विवाहिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: बाहुबली अतीक के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, सात संपत्तियों को कुर्क कर किया गया जब्त


8 करोड़ की जिस अमेरिकन कार की सवारी करता था बाहुबली अतीक, उसे जब्त करने की तैयारी में है पुलिस