Man change Village of Etah: सरकारी सहायता के बिना अपने गांव के तस्वीर बदल दी, लोगों के लिए प्रेरणा बने राम गोपाल
किसी भी काम को करने के लिए इच्छाशक्ति का होना जरूरी है. ये Etah के Ramgopal ने साबित किया. उन्होंने अपने गांव का विकास अपने निजी धन से किया. सभी के सामने बड़ा उदाहरण पेश किया.
Man become inspiraton in Etah: आम तौर पर लोग अपने गाव, शहर, गली मोहल्लों में विकास कार्य करवाने के लिए सरकार का मुंह ताकते रहते हैं. सरकार पर भी गांव, नगर, मोहल्ले का विकास न कराने के आरोप लगते हैं, लेकिन एटा जनपद (Etah) के सकीट थाना क्षेत्र के एक गांव हैदरगढ़ (Haidergarh) की तस्वीर वहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने बिना किसी सरकारी सहायता के बदल कर रख दी.
नहीं भूल पाए अपने गांव को
एटा जनपद के इस गांव के रहने वाले राम गोपाल दीक्षित इसी गांव में पैदा हुए और बाद में इन्होंने नोएडा जाकर अपना व्यवसाय जमा लिया. नोएडा में रहने के बावजूद भी रामगोपाल दीक्षित अपना गांव नहीं भूले. वहीं गांव जहां कभी उनका बचपन बीता था, अपने गांव से अगाध प्रेम के चलते नोएडा और दिल्ली की चमकीली दुनिया में भी गांव देहात की सुकून भरी जिंदगी को भूल नहीं पाए. उन्होंने अपने गांव के लिए कुछ विशेष करने का मन बनाया. जिसके तहत उन्होंने अपने गांव में बारात घर, सीसी रोड, पानी पीने के लिए नल आदि की व्यवस्था अपने खुद के रुपयों से कराई.
वे हर साल गांव के लिए कुछ न कुछ करते हैं और निस्वार्थ भाव से गांव के विकास के लिए प्रयासरत हैं. उनके इन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिला अधिकारी एटा अंकित अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह विगत दिवस एटा के हैदर गढ़ गांव पहुंचे और मंडलायुक्त गौरव दयाल ने फीता काटकर बारात घर और सीसी रोड का लोकार्पण किया.
अधिकारियों ने की प्रशंसा
सकीट ब्लॉक के गांव हैदरपुर में रामगोपाल दीक्षित द्वारा कराए निजी धनराशि से सार्वजनिक निर्मित कार्यों का लोकार्पण किया तो गांव वालों ने ऐसे व्यक्तित्व की भूरि भूरि प्रशंसा की. यहीं नहीं इस दौरान जनपद के अधिकारियों ने पूरे गांव का भ्रमण किया और मंडलायुक्त ने इस अवसर पर जिला अधिकारी एटा को इस गांव में सरकारी योजनाओं को आच्छादित करके इसका और विकास करवाने के निर्देश दिए.
सभी के लिए प्रेरणा
इस दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि, एक व्यक्ति का बचपन इसी गांव में बीता और वो गांव से निकल कर व्यवसाय के सिलसिले में बाहर चला गया. उसने अपने गांव के बारे में सोचा और अपने निजी धन का उपयोग करके गांव में एक कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर अपने धन से बनाने का सफल कार्य किया. ये बहुत ही अनूठा काम है. उन्होंने बताया कि, रामगोपाल दीक्षित जो कि इसी हैदरगढ़ के निवासी हैं, इनका नोएडा में व्यापार है. हम लोग भी यह देखकर आश्चर्य चकित हैं कि कैसे कोई व्यक्ति ऐसा कर सकता है. ये बहुत ही सराहनीय है. हम लोग अन्य लोगों से भी कहेंगे कि और भी लोग सामने आएं. अपने गांव, शहर, मोहल्ले का हर व्यक्ति सुधार करने का प्रयास करे तो सरकार का काम और भी आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें.
Aligarh News: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, दारोगा पर लगाया आरोप, अधिकारियों के उड़े होश