यूपी: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने ठगे लाखों रुपये, इस तरह लोगों को अपने जाल में फंसाता था
गोंडा में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को डॉक्टर बताता था. इसके अलावा वह बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठता था.
गोंडा. यूपी के गोंडा जिले में भोले भाले बेरोजगार युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी की घटना सामने आई है. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों बेरोजगार युवक को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित रेखा श्रीवास्तवा सहित 9 लोगों ने एक साथ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. वहीं, कोतवाली पुलिस ने शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी गयी है.
कई फर्जी नामों से लोगों का बनाता था शिकार
पुलिस के शिकंजे में आया जालसाज पुनीत श्रीवास्तव ने अपने कई नाम हर्षित व प्रतीक नामों से भी भोले भाले बेरोजगार युवकों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है और लाखों रुपयों का गबन किया. आरोपी खुद को डॉक्टर बता कर जिले में दर्जनों लोगों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. जब दो साल से अधिक समय बीत गया और नौकरी नहीं मिली तो भोले भाले बेरोजगार युवकों के सब्र का बांध टूट गया और अपनी शिकायत लेकर कोतवली पहुंचे. पुलिस ने उनकी शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
9 लोगों ने दिया शिकायती पत्र
वहीं, जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी विश्व हिंदू महासंघ की जिला अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव सहित 9 लोगों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद कोतवाली नगर के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले पुनीत श्रीवास्तव उर्फ हर्षित उर्फ़ प्रतीक ने उनके बेटे प्रांजल श्रीवास्तव सहित 9 लोगों से स्वास्थ विभाग में नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपया, शैक्षणिक अभिलेख लिए थे. लेकिन नौकरी नहीं दिला पाए और ना ही पैसा वापस कर रहे हैं. कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को बरगला कर नौकरी देने का झांसा देते रहे, जिससे दर्जनों लोगों से रुपया लेकर लाखों की ठगी की है. आरोपी पहले लोगों से रिश्ता बना कर घर आना जाना शुरू करता था, उसके बाद उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता. सबको अलग अलग नाम से परिचय देते थे. पीड़िता ने कहा कि हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और इन पर पुलिस कार्रवाई करें जिससे हम लोगों को न्याय मिल सके.
पुलिस जांच में जुटी
जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुनीत उर्फ हर्षित उर्फ प्रतीक श्रीवास्तव ने लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. पुलिस ने इस में शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि उन्होंने कितने लोगों से ठगी की है.
ये भी पढ़ें.
बुलंदशहर के इस गायक ने सोशल मीडिया पर बनाई खुद की पहचान, बोले- आज भी मजाक उड़ाते हैं लोग