अमरोहा में दिखा अंधविश्वास का असर, मौत के बाद युवक को पूरा दिन गोबर में दबाए रखा
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर भरोसा करना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है।
एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर भरोसा करना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। हालांकि जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो वाकई हकीकत बयान कर रही हैं। दरअसल, अमरोहा में अन्धविश्वाश को मानने वाली ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। यहां पर करंट लगने से युवक की मौत होने पर उसे गोबर में दबा दिया गया। बाद में सब युवक के जिंदा होने का इंतजार करने लगे। सुबह से शाम हो गई। अंधविश्वास के चलते मृतक के शरीर से बस खिलवाड़ करते रहे। देर शाम जब पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया तो पुलिस ने भी कार्रवाई की बात कह दी। हालांकि, अभी पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने की बात कह रही है।
दरअसल पूरा मामला जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र का है। जहां पर अहरौला तेजवन गांव में युवक फोन से छत पर खड़ा होकर बात कर रहा था। इस दौरान वह हाई टेंशन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसे तगड़ा करंट लगा और मौत हो गई। जब लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा हो गअ और आनन फानन में अस्पताल ले जाने के बजाय उसे जमीन पर लिटाया गया। इसके बाद शुरू हुआ अंधविश्वास का सिलसिला। लोगों ने पूरे गांव से गोबर को इकट्ठा किया और फिर मृतक के शव को गोबर में ढक दिया गया। इसके बाद लोग युवक के जिंदा होने का इंतजार करने लगे।
सुबह से शाम हो गई लेकिन युवक को जिंदा न किया जा सका। जब इस मामले की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। वहीं, परिवार के सदस्यों का कहना है कि पहले हम सभी प्रक्रिया अपनाएंगे, उसके बाद में तय करेंगे कि आगे क्या करना चाहिए।