Aligarh News: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, दारोगा पर लगाया आरोप, अधिकारियों के उड़े होश
Aligarh: अलीगढ़ में एक युवक पुलिस की अनदेखी से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया.
Man Climbed on Water Tank in Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) के कलेक्ट्रेट में आज एक युवक आत्महत्या (Suicide) करने के उद्देश्य से पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक को समझाने की काफी देर तक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने बहुत कोशिश की, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था. काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद दमकल विभाग के एक कर्मचारी ऊपर पानी की टंकी पर चढ़ा और वहां जाकर युवक को समझाया, जिसके बाद युवक उस कर्मचारी के साथ नीचे उतरकर सकुशल वापस आ गया. युवक अपने साथ एक बैग भी लेकर गया था, जिसमें पेट्रोल और जहर की शीशी भी थी.
युवक ने कहा-उसकी शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
दरअसल, मुकीम नामक युवक अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र के वैसवाड़ा का रहने वाला है. मुकीम का आरोप है कि, कुछ माह पूर्व उसको दो युवक जबरदस्ती अपहरण कर हरदुआगंज क्षेत्र के गांव में ले गए. किसी तरह वह बचकर आ गया और उसने जब पुलिस को एप्लीकेशन दी तो पुलिस के दरोगा कर्मवीर ने उल्टा उसको ही धमका दिया और मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इस बात से नाराज होकर आज युवक मुकीम अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट स्थित पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया. वह अपने साथ जहर और पेट्रोल भी लेकर आया था. युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद मौके पर थाना सिविल लाइन्स पुलिस, दमकल विभाग की टीम, अधिवक्ता ने समझाने की बहुत कोशिश की. काफी देर समझाने बुझाने के बाद युवक को नीचे उतारा जा सका.
दारोगा पर लगाया आरोप
पीड़ित युवक ने बताया कि, मुझे दो लोग बाइक पर बिठा कर ले गए और मैंने शोर मचाना चाहा तो उन्होंने चाकू दिखाया. हरदुआगंज थाने में गांव पड़ता है सिल्ला, वहां पर काली नदी की तरफ मुझे मारने ले जा रहे थे. इस मामले में मैंने जब एप्लीकेशन दी, थाना हरदुआगंज वालों ने कहा कि, यह झूठ बोल रहा है. कुछ दिन बाद में लोग मुझे फिर से टॉर्चर करने लगे. दारोगा कर्मवीर ही मुझसे कह रहे थे कि, तू मारा जाएगा. पानी की टंकी पर चढ़ने की वजह थी, मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई. 3 महीने से ज्यादा हो गया है, पेट्रोल व जहर लेकर आया था मरने के लिए.
दमकल विभाग के कर्मचारी जयप्रकाश ने बताया कि, मुकीम नाम का शख्स था वह आत्महत्या करने जा रहा था और मांग कर रहा था कि, दारोगा जी ने गलत रिपोर्ट लगाई है. उसका कहना यह है कि, मैं सही हूं अपनी जगह, दारोगा जी ने मेरे खिलाफ रिपोर्ट लगाई है, इसलिए मैं आत्महत्या करना चाहता हूं. इसके साथ एक बैग है, बेग को खोलकर नहीं देखा. इसको सुरक्षित उतार लिया गया है.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर बोले, हमारे मोर्चे में नहीं होगा सीटों का झगड़ा