अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर शाह सुलेमान हॉल में रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम अभिषेक कुमार है जो पीलीभीत का रहने वाला था. हॉस्टल के अंदर युवक द्वारा आत्महत्या की बात सामने आने पर एएमयू की टीम मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि मरने वाला युवक एएमयू छात्र नहीं है. वह एएमयू हॉस्टल में कैसे आया इस बात की जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी मिली है कि सुसाइड करने वाला युवक रात में किसी लड़की से बात कर रहा था और उस लड़की के द्वारा ही हॉस्टल के किसी व्यक्ति को फोन पर इस बात की सूचना दी गई थी.
पीलीभीत का रहने वाला है युवक
दरअसल, एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम को सूचना मिली कि, सर शाह सुलेमान हॉल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर सीएमओ की टीम पहुंच गई और पुलिस को भी सूचना दी गई. युवक के पास से मिले कागजों से जब जांच की गई तो मरने वाला युवक पीलीभीत का रहने वाला है उसका नाम अभिषेक कुमार है.
टीचर है मृतक
एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि, युवक ने फांसी लगाई है. रात में करीब 1:00 से 1:30 के बीच का वाकया रहा होगा. एक आदमी जिसका नाम अभिषेक कुमार है, वह पीलीभीत का रहने वाला है. हमारी जानकारी के हिसाब से यह किसी निजी कॉलेज में टीचर है. इसकी किसी लड़की से बातचीत चल रही थी, उसी दौरान उसी लड़की ने सुलेमान हॉल के एक मुलाजिम को फोन कर जानकारी दी कि हॉल के कमरे में एक युवक है जो इस नाम का है जो कह रहा है कि हम आत्महत्या कर रहे हैं. तो उसने यह कहा कि आप जाकर मालूम करिये, कि वह ऐसे ही कह रहा है या वाकई में आत्महत्या कर रहा है.
यूनिवर्सिटी से कोई संबंध नहीं है
जब जानकारी की गई तो वहां हॉल में बताया इस 100 नंबर कमरे में कोई और नाम का लड़का रहता है. जब पलट कर उस लड़की ने फोन किया कि वह वहां का स्टूडेंट नहीं है, बल्कि वह कहीं और काम करता है लेकिन वहां पर मौजूद है और ऐसी बातें कर रहा है. जब हॉल में जाकर टीम में चेक किया तो कमरा खुला हुआ था और देखा तो वह पंखे से लटक कर उसने आत्महत्या कर ली है. वह जो कमरा सौ नंबर का अलॉट था वह किसी और छात्र के नाम था और वह बकरीद पर अपने घर गया हुआ था. जिस लड़के ने आत्महत्या की है, उसका यूनिवर्सिटी से कोई ताल्लुक नहीं है. कमरे में वह कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है.
प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडे ने बताया कि, एक हॉस्टल में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की गई है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया और फॉरेंसिक टीम बनाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. जांच करने पर प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया कि इस व्यक्ति का कहीं प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेम प्रसंग में हुए विवाद के क्रम में उसने आत्महत्या कर ली गई है.
ये भी पढ़ें.
भोली-भाली महिलाओं को विधवा घोषित कर दलालों ने हड़पी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की रकम